प्रयागराज, दिसम्बर 29 -- प्रयागराज। माघ मेला के प्रमुख स्नान पर्वों पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए यूपी रोडवेज कुल 3800 बसों का संचालन करेगा। इनमें सबसे अधिक 2250 बसें झूंसी बस अड्डे से चलाई जाएंगी। झूंसी से गोरखपुर, देवरिया, वाराणसी, गाजीपुर, आजमगढ़, जौनपुर और अंबेडकरनगर के लिए बसें चलेंगी तथा 100 बसें रिजर्व रहेंगी। लेप्रोसी मिशन बस स्टेशन से 505 बसें (20 रिजर्व) बांदा, चित्रकूट, रीवा, सीधी, विंध्याचल और मिर्जापुर के लिए संचालित होंगी। विद्या वाहिनी मैदान व बेला कछार से 435 बसें (50 रिजर्व) तथा नेहरू पार्क व विद्या वाहिनी से 410 बसें (30 रिजर्व) कानपुर, कौशाम्बी और दिल्ली के लिए चलाई जाएंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...