प्रयागराज, फरवरी 16 -- झूंसी पुलिया पर शनिवार को एक कार में आग लग गई। देखते ही देखते लपटें उठने लगीं। सूचना पर फायर स्टेशन समुद्रकूप से टीम को रवाना किया गया। टीम ने आग पर काबू पाया। कार पूरी तरह से जल गई। कार में बैठे सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था। उधर, झूंसी थाने से थोड़ा आगे टीकरमाफी आश्रम के समीप शुक्रवार रात दो बजे शार्ट सर्किट से सरकारी इनोवा गाड़ी में आग लग गई। इनोवा चालक हाथरस के सादाबाद निवासी सुरेश चंद्र ने बताया असम के पूर्व मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल के लिए ड्यूटी में लगा था। शुक्रवार को वह वीवीआईपी को लेकर वाराणसी बाबतपुर एयरपोर्ट गया था। रात में कमांडो के साथ लौट रहा था तभी यह हादसा हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...