गंगापार, अप्रैल 22 -- फूलपुर, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के बौड़ई स्थित संस्कार पब्लिक स्कूल में विश्व पृथ्वी दिवस मनाया गया। पोस्टर, निबंध लेखन और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। हिंदी भाषण में रीतेश कुमार प्रथम, रितिका मौर्या द्वितीय, मो.मुर्सलीन तृतीय, अंग्रेजी भाषण में आतिफ प्रथम, अंजली पांडेय द्वितीय व आमिना तृतीय रहीं। इस दौरान प्रधानाचार्य अजय प्रसाद ने कहा कि हमारे पूर्वज जितना ध्यान कृषि पर रखते थे उतना ही बागवानी और पौधरोपण पर भी। उन्होंने अपने पौरुष से पृथ्वी की हरियाली को संरक्षित करने और उसे हरा बनाने का कार्य किया जिसकी वजह से तब न इतनी गर्मी पड़ती थी और न ही जल के लिए हाहाकार था। हमने उनके कार्यों और सूत्रों को भुला दिए जिसकी वजह से आज पृथ्वी झुलस रही है, प्रदूषण और पेयजल का संकट बढ़ रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...