देवघर, मई 14 -- देवघर, प्रतिनिधि। बिहार के बांका जिले के जयपुर थाना अन्तर्गत चिड़ियां मोड़ पर सोमवार को हुए हादसे के दूसरे दिन झुलसे बारातियों का इलाज देवघर सदर अस्पताल में जारी है। सिविल सर्जन डॉ. युगल किशोर चौधरी की निगरानी में सभी का बेहतर इलाज मुहैया कराया जा रहा है। सीएस के अनुसार अब तक तीन झुलसे मरीजों को छुट्टी दी जा चुकी है, जबकि तीन मरीज लक्ष्मी कुमारी, पूजा कुमारी व शिवांकर मुर्मू की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है। उन्हें विशेष निगरानी में बर्न वार्ड में रखा गया है। सिविल सर्जन ने मंगलवार को अस्पताल पहुंचकर मरीजों की स्थिति के बारे में एएनएम व स्वास्थ्य कर्मियों से जानकारी ली। उन्होंने डॉक्टरों को निर्देश दिया कि गंभीर रूप से झुलसे मरीजों की देखभाल में कोई कमी न हो। हादसे में झुलसे अन्य मरीजों की हालत अब स्थिर बताई जा रही है। सीएस ...