बिजनौर, जुलाई 8 -- ग्राम नौरंगाबाद में आग में झुलसी महिला की उपचार के दौरान दिल्ली सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई। घटना से मृतका के परिवार में कोहराम मचा है। पुलिस ने आरोपी पति का गिरफ्तार कर चालान कर दिया है। परिजनों ने पति पर मुकदमा दर्ज कराया है। मृतका के भाई विकास राजपूत निवासी ग्राम फतियाबाद नूरपुर ने पुलिस में दर्ज रिपोर्ट आरोप लगाया कि शनिवार की शाम किसी बात पर विवाद के चलते पति चन्द्रशेखर ने बहन को कमरे में बंद कर पहले बुरी तरह पीटा। फिर उस पर तेल डालकर आग लगा दी। घटना में उसकी बहन वंदना गंभीर रूप से झुलस गई। जिसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर उपचार के दौरान रविवार रात उसकी बहन की मौत हो गई। पुलिस ने घटना के आरोपी पति को गिरफ्तार का चालान कर दिया। उधर कोतवाल राजेश चौहान का कहना है कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लि...