लखनऊ, अगस्त 17 -- नगराम। एक सप्ताह पूर्व संदिग्ध हालात में झुलसी विवाहिता की शुक्रवार को सिविल अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। मायके वालों ने पति पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। शंकरखेडा गांव निवासी 28 वर्षीय गेंदरानी पत्नी राम मिलन एक सप्ताह पूर्व घर में ही संदिग्ध अवस्था में झुलस गई थी। एसीपी मोहनलालगंज रजनीश वर्मा ने बताया कि मजिस्ट्रेट के सामने झुलसी महिला के मृत्यु पूर्व बयान दर्ज हुए थे। बयानों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। बताया कि नगराम के समेसी का मजरा शंकरखेड़ा निवासी राममिलन रावत व उसकी पत्नी गेंदरानी के बीच किसी बात को लेकर आठ अगस्त को कहासुनी हुई थी। गेंदरानी ने घर का दरवाजा बंदकर आग लगा ली थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...