कोडरमा, दिसम्बर 14 -- कोडरमा। सतगावां में आयोजित दीशोम गुरुजी स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे झारखंड सरकार के मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू से झारखंड युवा मोर्चा (झायुमो) के जिला अध्यक्ष मो. सद्दाम ने मुलाकात कर जिले से जुड़ी अहम मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मो. सद्दाम ने झुमरी तिलैया शहर में आधुनिक इंडोर स्टेडियम के निर्माण की मांग की। उन्होंने कहा कि इससे बैडमिंटन, टेबल टेनिस, कबड्डी, बॉक्सिंग, कुश्ती और योग जैसे खेलों को बढ़ावा मिलेगा और जिले के युवा अपनी प्रतिभा को निखार सकेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...