कोडरमा, दिसम्बर 27 -- कोडरमा। झुमरी तिलैया साहू धर्मशाला में आज यानी 28 दिसंबर को सुबह 11 बजे अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन (एटक) की बैठक आयोजित की गई है। इस बैठक में जिले के विभिन्न क्षेत्रों और विभागों के मजदूर शामिल होंगे। बैठक में डीवीसी पावर प्लांट बांझेडीह कोडरमा के मजदूरों के साथ-साथ रसोईया, आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका, पोषण सखी, दिहाड़ी मजदूर, जल सहिया और सहिया दीदी भी उपस्थित रहेंगे। बैठक का मुख्य उद्देश्य मजदूरों के हितों और उनके हक- अधिकारों की रक्षा करना तथा आने वाले समय में आंदोलन और कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करना है। बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में एटक के प्रदेश महामंत्री अशोक यादव उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा झारखंड राज्य कर्मचारी बीमा के सहायक निदेशक अभिषेक कुमार भी इस कार्यक्रम में भाग लेंगे और मजदूरों से संवाद करेंगे।

हिंद...