विकासनगर, जून 21 -- छावनी परिषद चकराता के सेवानिवृत्त सफाई कर्मी की झुग्गी आग लगने से जल गई। आग लगने से घर में रखा सामान जलकर राख हो गया। पीड़ित ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। चकराता छावनी के अमोली मोहल्ले में छावनी परिषद के सेवानिवृत्त सफाई कर्मी नरेश की झुग्गी है। शनिवार को सुबह झुग्गी में आग लग गई। जिससे झुग्गी में रखा घरेलू सामान बिस्तर, बर्तन, चूल्हा, कपड़े आदि जलकर राख हो गए। झुग्गी में रहने वाले नरेश व उनके दो बेटे उस समय ड्यूटी पर गए हुए थे। आसपास के लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की व उन्हें सूचना दी। लेकिन लकड़ी व टीन की कच्ची झुग्गी मिनटों में जलकर राख हो गई। पीड़ितों धर्मशाला में आसरा लिया है। उन्होंने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...