बलिया, अक्टूबर 6 -- बलिया। शहर से सटे गोठहुली-छोड़हर मार्ग पर गोठहुली गांव के पास खेतों से गुजरे हाईटेंशन तार और बिजली पोल महीनों से लटका पड़ा है, जिससे क्षेत्रीय लोगों में हमेशा दुर्घटना का भय बना रहता है। लोगों ने बिजली विभाग के जिम्मेदारों से अनेको बार लटके तार को ऊपर उठाने तथा झुके बिजली पोल को हटाकर नया पोल गाड़ने की मांग कर चुके हैं। लेकिन वह मौन धारण किए है। ग्रामीणों का कहना है कि खेती किसानी के काम से अक्सर इधर से होकर लोगों का आवाजाही रहता है। तेज हवा चलने पर हादसा का भय बना रहता है। गांव निवासी अनिल मिश्र, जंगबहादुर, बृजेश चौबे आदि ने इस ओर प्रशासनिक जिम्मेदारों का ध्यान आकृष्ट कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...