समस्तीपुर, जून 19 -- समस्तीपुर। शहर के समस्तीपुर - पूसा मुख्य मार्ग के धरमपुर में बिजली ट्रांफर्मर के निकट दक्षिण किनारे से निकले बिजली के हाई टेंशन तार के नीचे एलटी तार के झुके होने के कारण यहां कभी भी दोबारा बड़ी दुर्घटना हो सकती है। सड़क से तार के बीच की निर्धारित ऊंचाई से तार की कम ऊंचाई होने की वजह से कभी भी यहां फिर बड़ी दुर्घटना हो सकती है। इस खतरे के कारण कारण स्थानीय लोग हर समय भयाक्रांत रहते हैं। उनका कहना है कि दो बिजली के पोलों के बीच एक और पोल लगाना था, जो अभी तक नहीं लगाया गया है। जिससे स्थानीय लोगों के लिए यह तार बड़ा सिरदर्द बना हुआ है। एलटी तार नीचे की तरफ झुका हुआ है। बालू, गिट्टी, छड़ व अन्य मटेरियल लदे बड़े ट्रकों को यहां साइड लगाने व निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ती है। ट्रकों को साइड लगाने व निकालने के लिए सुखी लकड़ी बंधे ...