फरीदाबाद, अगस्त 6 -- पलवल। पृथला औद्योगिक क्षेत्र में बिजली के खंभे झुक गए हैं। इनसे जुड़ी हाई वोल्टेज लाइनें कभी भी टूट सकती हैं। इससे भारी मालवाहक वाहन चपेट में आ सकते हैं और बड़ा हादसा हो सकता है। इलाके में भारी मालवाहक वाहन नियमित रूप से चलते हैं। पृथला औद्योगिक क्षेत्र में लगे कई बिजली के खंभे अब काफी झुक चुके हैं। इन पर से हाई वोल्टेज तारें गुजर रही हैं, जो कभी भी टूटकर नीचे गिर सकती हैं। इस इलाके में भारी मालवाहक वाहन नियमित रूप से चलते हैं। अगर तारें गिरती हैं, तो वाहन और चालकों की जान को खतरा हो सकता है। औद्योगिक एसोसिएशन का कहना है कि इस समस्या की जानकारी विभाग को कई बार दी जा चुकी है, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। यह इलाका पहले ही टूटी सड़कों और अन्य बुनियादी समस्याओं से जूझ रहा है। अब बिजली के खंभे हादसे की नई आशंका बनते ...