अलीगढ़, जुलाई 18 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। सासनीगेट क्षेत्र के मोहल्ला गोपालपुरी में विद्युत विभाग की लापरवाही लोगों की जान पर भारी पड़ सकती है। यहां बिजली के पोल नीचे से गल कर एक ओर झुक गए हैं। इन पर लगे तार इतने नीचे लटक रहे हैं कि किसी का भी हाथ उनसे टकरा सकता है। उधर, पला रोड स्थित कृष्णा विहार में भी तार लटके हुए हैं। गोपालपुरी निवासी अंकित वाष्र्णेय ने बताया कि बारिश के मौसम में इन तारों से करंट फैलने का खतरा बना रहता है। मोहल्ले में छोटे बच्चे खेलते हैं, किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है। वहीं, कृष्णा विहार की गली नंबर दो की स्थिति भी कुछ अलग नहीं है। यहां बिजली का एक पोल लगना है, लेकिन विभाग इसे लगाने में नाकाम रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद सिर्फ आश्वासन मिलता है, कोई कार्रवाई नहीं होती। गली ...