हल्द्वानी, जनवरी 28 -- भीमताल। भीमताल झील में बोट से स्टंट करने पर पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है। थानाध्यक्ष विमल मिश्रा ने बताया मंगलवार को दिल्ली से पांच पर्यटक भीमताल घूमने आए थे। वे झील में बोट से स्टंट कर रहे थे। इसके चलते पांचों युवकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई। वहीं बोट मालिक पर पांच हजार का जुर्माना लगाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...