लखनऊ, अगस्त 17 -- लखनऊ। पीजीआई इलाके की एल्डिको झील में शुक्रवार को एक युवक पानी में घुस गया और छुपकर बैठ गया। पुलिस ने उसे समझा कर बाहर लाने का काफी प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद पुलिस ने एसडीआरएफ टीम को बुलाया। एसडीआरएफ शाम करीब सात बजे युवक को बाहर निकाल पाई। पुलिस ने पीजीआई कोतवाली ले जाकर युवक से पूछताछ की। इंस्पेक्टर धीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि युवक की पहचान रायबरेली निवासी 24 वर्षीय सुरेंद्र कुमार के रूप में की गई है। शराब के नशे में झील में नहाने के उतर गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...