आगरा, फरवरी 2 -- विश्व आर्द्रभूमि दिवस पर शुक्रवार को पटियाली के दरियावगंज झील पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस दौरान बर्ड वाचिंग व क्विज प्रतियोगिता आयोजित हुई। प्रतियोगिताओं में विभिन्न विद्यालयों के स्कूली बच्चों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान पानी के संरक्षण के लिए भी खेल हुए। लोगों को तालाब व झील से होने वाले लाभ के बारे में भी बताया गया। कार्यक्रम का आयोजन डब्लू डब्लू एफ इंडिया एवं वन विभाग ने संयुक्त रूप से कराया। दरियावगंज झील पर हुए कार्यक्रम में श्रीमती मीना इंटर कॉलेज कासगंज, एसडीएस स्कूल अलीपुर, गवर्नमेंट इंटर कॉलेज दरियावगंज के बच्चों ने बर्ड वाचिंग, क्विज प्रतियोगिता में भाग लिया और पानी के संरक्षण के लिए स्नेक एंड लैडर गेम भी हुआ। वन विभाग के डीएफओ तापस मिहिर ने विश्व वेटलैंड दिवस के अवसर पर लोगों को तालाब से होने वाले महत्व और दर...