हजारीबाग, जुलाई 21 -- हजारीबाग प्रतिनिधि । हजारीबाग के मेरी धरती मेरी जिम्मेवारी समूह तत्वावधान में झील नगर कोलघटी मार्ग के किनारे जामुन, आम, कटहल का पौधरोपण किया। पौधरोपन में अभियान में वसुधा कल्याण की टीम प्रो ताराकांत शुक्ला, डॉ रमेश कुमार सिंह, रीता सिंह, डॉ मनोज कुमार, ममता पाठक, अरविंद पाठक, विकास सिंह, अजयकांत , नेहा यादव, रविकांत, पूजा सिंह, राजन सिंह, शौर्य, मीठी, अभिमन्यु कु यादव, जमुना पंडित आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...