नैनीताल, नवम्बर 18 -- नैनीताल। तल्लीताल क्षेत्र में झील किनारे बैठे एक युवक के साथ कुछ युवकों ने मारपीट कर दी। डीएसबी कॉलेज के छात्र भास्कर ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि मंगलवार देर शाम वह दोस्तों के साथ फांसी गधेरे झील किनारे बैठा था। इस बीच वहां पहुंचे कुछ युवक मारपीट कर फरार हो गए। एसआई सतीश उपाध्याय ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...