सीतामढ़ी, जून 17 -- सोनबरसा। प्रखंड क्षेत्र के बसतपुर गांव में झिम नदी के किनारे हो रही कथित अवैध खुदाई अब लोगों के लिए मुसीबत बनती जा रही है। नदी किनारे खेतों के पास की गई गहरी खुदाई के चलते नदी का पानी खेतों तक पहुंच गया है और बिजली का एक पोल जमीन से खिसक कर पानी में झुक गया है। इससे कभी भी जानलेवा हादसा होने की आशंका जताई जा रही है। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, यह खुदाई कई दिनों से की जा रही है। लेकिन प्रशासनिक अनदेखी के चलते हालात अब इतने गंभीर हो चुके हैं कि बिजली के खंभे तक गिरने लगे हैं। झुके हुए पोल के साथ बिजली के तार भी बहते पानी में लटक रहे हैं, इससे करंट फैलने का खतरा मंडरा रहा है। गांव के बच्चे, बुजुर्ग और मवेशी प्रतिदिन इसी रास्ते से गुजरते हैं, इससे किसी भी समय बड़ी दुर्घटना हो सकती है। ग्रामीणों रामबिलास यादव, शिवनाथ राय, ...