गया, अगस्त 2 -- शनिवार सुबह झीकटिया गांव में ओवरलोड ट्रक धंसने से ग्रामीण सड़क पर आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया। यह घटना गया-परैया मुख्य मार्ग से सटे मध्य विद्यालय झीकटिया के पास घटी, जब ट्रक टिकारी की ओर जा रहा था। सड़क धंसने से झीकटिया, सोलरा, नऊआ बिगहा और सूढनी गांवों के लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। घटना सुबह करीब आठ बजे हुई, जिससे सड़क के दोनों ओर लंबा जाम लग गया। छात्रों, व्यापारियों और दैनिक कार्य से बाहर निकलने वाले लोगों को वैकल्पिक लंबा मार्ग अपनाना पड़ा। कई छात्र स्कूल और कॉलेज समय पर नहीं पहुंच सके, वहीं व्यापारी दुकानों तक देर से पहुंचे। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि यह सड़क कुछ महीने पहले ही बनी थी, लेकिन ओवरलोड वाहनों की लगातार आवाजाही से इसकी हालत बेहद खराब हो गई है। उन्होंने बताया कि प्रशासन को कई बार सूचन...