चाईबासा, दिसम्बर 8 -- चाईबासा, संवाददाता। बाइक से गिरकर मुफस्सिल थाना अंतर्गत कुंदुबेड़ा गांव निवासी 23 वर्षीय लोकना पूर्ति की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार शनिवार को सामने मृतक शाम में झींकपानी हाट से बाइक से घर लौट रहा था। रास्ते में टुटूगुटू के पास बाइक समेत गिर पड़ा। इससे सिर में गंभीर चोट लगी। उसे देर शाम को सदर अस्पताल लाया गया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रविवार को घटना की सूचना पाते ही सदर थाना पुलिस सदर अस्पताल आई और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। परिजनों ने बताया कि मृतक शनिवार शाम को झींकपानी हाट से घर लौट रहा था। बाइक से गिरने और गंभीर रूप से जख्मी होने से मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...