रुडकी, अगस्त 20 -- सुल्तानपुर चौकी क्षेत्र के गांव झिवेरहेड़ी गांव निवासी राजकुमार एक मध्यम वर्गीय किसान हैं। उनकी बेटी ऐना सैनी ने नीट क्वालीफाई किया है। ऐना ने बताया कि उसने 2020 में क्षेत्र के जमदग्नि पब्लिक स्कूल से हाई स्कूल और आचार्यकुलम हरिद्वार से 90.4 अंक प्राप्त कर इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण की है। उसके बाद उसने एक साल तक घर पर ही रहकर पढ़ाई की। बाद में वह ऐटा के एक कोचिंग सेंटर में पढ़ाई की। दो साल तैयारी करने के बाद 2024 में भी उसने 610 अंक प्राप्त किए थे। जबकि मेरिट 623 अंकों तक गई। इस बार 505 अंक प्राप्त कर उसने यह परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। कहा कि इस सपने को साकार करने के लिए उसके माता पिता ने भी उसके साथ खूब मेहनत की है। अपनी कामयाबी का श्रेय भी वह अपने माता-पिता और उसके अध्यापक केडी पाठक को देना चाहती हैं।

हिंदी हिन्द...