मुजफ्फरपुर, फरवरी 7 -- मीनापुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र का झिटकहियां निवासी राहुल राज (38) बीते तीन दिनों से लापता है। वह अहियापुर थाने के शेखपुर में रहता था और एमआर का काम करता है। मंगलवार की शाम पत्नी से बोलकर गया था कि थोड़ी देर में आते हैं, लेकिन तीन दिनों बाद शुक्रवार की शाम तक वह लौटकर नहीं आया। पिता कामेश्वर सिंह ने अहियापुर पुलिस को सूचना दी है। उन्होंने पुलिस को बताया कि रिश्तेदारों के यहां भी खोजबीन की गई, लेकिन कोई पता नहीं चला। वे अपने साथ मोबाइल और पर्स लेकर नहीं गया है। परिवार के लोग किसी अनहोनी को लेकर सशंकित हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...