जहानाबाद, सितम्बर 9 -- शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे और विशेषज्ञ चिकित्सकों से परामर्श लिया चिकित्सकों ने ग्रामीणों को मुख कैंसर, स्तन कैंसर और गर्भाशय, ग्रीवा कैंसर जैसी बीमारियों के शुरुआती लक्षण, जांच व बचाव के उपाय बताए करपी, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के झिकटिया ग्राम स्थित हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में मंगलवार को कैंसर स्क्रीनिंग एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे और विशेषज्ञ चिकित्सकों से परामर्श लिया। विशेषज्ञ चिकित्सा दल ने ग्रामीणों को मुख कैंसर, स्तन कैंसर और गर्भाशय, ग्रीवा कैंसर जैसी बीमारियों के शुरुआती लक्षण, समय पर जांच और बचाव के उपायों की जानकारी दी। शिविर में दर्जनों लोगों की जांच की गई, जिनमें कई महिलाओं ने भी उत्साहपूर्वक भागीदारी की। इस अवसर पर डॉ. अपर्णा चित्रांश ...