शामली, मार्च 5 -- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को आधुनिक युग में आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया जा रहा है। जिसमें फायर सर्विस के लिए लाइन बिछाई जा रही है। जिसके लाभ से अगर किसी भी तरह का धुआं उठेगा तो अलार्म बज जायेगा। जिसके बाद स्टाफ अलर्ट होकर उस पर काबू पा सकेगा। प्रदेश सरकार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सुविधाओं को लेकर करोड़ों खर्च कर रही है। जिसमें केन्द्र पर आधुनिक अग्नि समन यंत्र की लाइन वार्ड एवं आपातकाल कक्ष में बिछायी जा रही है।जिसके सेंसर हर जगह लगाये जा रहे हैं।जिसका भरपूर लाभ मिलेगा,वार्ड एवं कमरों में हल्का सा भी धुआं उठेगा तो आधुनिक अग्नि समन यंत्र का सेंसर उसकी पकड़ कर लेगा जिसके बाद अलर्ट अलार्म बजेगा। तुरंत ही स्टाफ अलर्ट होकर उस पर काबू पा सकेगा।जिसके लिए पांच हजार लीटर पानी की क्षमता वाला पानी का टैंक भी रखा गया है।ज...