शामली, अक्टूबर 13 -- रविवार सवेरे शहर के झिंझाना रोड पर एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्त न होने पर पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रविवार सवेरे शहर के झिंझाना रोड पर सडक किनारे एक व्यक्ति का शव पडा मिला, जिसको देख आसपास मौजूद लोगों ने मामले की सूचना विजय चौक पर तैनात पुलिसकर्मियों को दी गई। जिसके बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्त करने के लिए तलाशी ली गई, लेकिन उसके पास से कोई आईडी प्रुफ नही मिल सका। जिसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आसपास मौजूद लोगों ने बताया कि मृतक व्यक्ति कूडा बीनने का कार्य करता था, जो रात्रि में सडक किनारे सो गया और सुबह मृत था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...