खगडि़या, अगस्त 13 -- बेलदौर । एक संवाददाता बेलदौर थाना क्षेत्र के खर्रा बासा गांव में झाड़ फुंक के चक्कर में बीमार चल रहे एक अधेड़ व्यक्ति की मंगलवार को मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों ने शव को महिला तांत्रिक के घर पर ले जाकर जमकर हंगामा किया। मृतक की पहचान नगर पंचायत बेलदौर के खर्रा बासा गांव के अधेड़ नंदकिशोर सदा के रूप में किया गया है। बताया जा रहा है कि वे लगभग बीते डेढ़ माह से बुखार से पीड़ित चल रहा था। पति के बीमार रहने पर उसकी पत्नी रंगीला देवी ने झाड़फूक करने वाली महिला से संपर्क की। उसने उन्हें झाड़ फूंक से स्वस्थ कर देने का भरोसा दिया। इसके लिए एक माह में चार धाम लगाने की सलाह दी। सलाह के तहत झाड़फूंक करने वाली महिला प्रत्येक सप्ताह उनके घर पर पहुंचकर धाम लगाना शुरू किया। प्रत्येक धाम लगाने के नाम पर छह हजार रुपए की दर से तीन धाम लगवाया ए...