मधुबनी, जून 29 -- बिस्फी। पुलिस ने कोकिल चौक-उसौथू पथ पर 108 लीटर शराब बरामद की है। शराब को उसौथू के पास झाड़ी में छिपाकर रखा गया था। थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर कारवाई की जा रही है। वहीं लौकही में अंधरामठ थाना पुलिस ने सुव्वाटोल के निकट दो बाइक सहित 225 लीटर शराब जब्त कर ली। थानाध्यक्ष सदन राम ने जानकारी दी। बताया कि पुलिस के आने की भनक पा धंधेबाज फरार हो गया। इस मामले में प्राथिमकी दर्ज कर ली गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...