बाराबंकी, नवम्बर 29 -- रामनगर। नहर व रजबहा सफाई में ठेकेदारों द्वारा मनमाना कार्य किया जा रहा है। खुदाई के साथ साथ सफाई भी सही नहीं हो रही है। कार्य इतनी धीमी गति से हो रहा कि समय से खत्म होने में संदेह बना है। कई जगह झाड़ी अभी भी उगी हुई है। रामनगर क्षेत्र की बिलखिया माइनर हो या अमलोरा। सभी जगह खुदाई व सफाई के मानकों को नजर अंदाज किया जा रहा। कई जगह तो घास छील कर ही सफाई बताई जा रही और कहीं कहीं मिट्टी माइनर के बाहर न कर किनारे साइड में ही डाल दी गई है। कई स्थानों पर अभी सफाई ही नहीं हुई है। विभागीय सहायक अभियंता कार्य की ठीक से मॉनिटरिंग नहीं कर रहे जिस कारण मनमानी की जा रही है। प्यारेपुर रजबहा की भी सफाई, खुदाई अभी तक पूरी नहीं हुई है। झाड़ी लगी हुई है। अमलोरा माइनर तो बीच बीच छोड़ दी गई है। मलपुर अरसंडा की तरफ भी यही हाल है। दस दिसंबर से...