उन्नाव, दिसम्बर 4 -- असोहा। थाना क्षेत्र के कालूखेड़ा भल्लाफार्म स्थित जंगलीखेड़ा गांव स्थित सड़क के किनारे उगी झाड़ियों में गुरुवर सुबह किशोर का शव पड़ा मिलने से हड़कंप मच गई। जानकारी पर पहुंचे परिजनों के मुताबिक नई बाइक खरीदारी थी और चलना सीख रहा था। रात अनियंत्रित होकर गिरने से मौत हो गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना क्षेत्र के कालूखेड़ा भल्लाफार्म मार्ग स्थित जंगलीखेड़ा गांव में वन विभाग के किनारे उगी झड़ियों में बुधवार सुबह किशोर का शव पड़ा होने की सूचना पर ग्रामीण में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने शव की पहचान कांथाना गांव के रहने वाले 19 वर्षीय सुनीत पुत्र स्व. हिरऊ सिंह के रूप में की। जंगलीखेड़ा पुलिया से 100 कदम दूर बाई तरफ पुलिया के बगल में वन विभाग की झाड़ियां ...