लखीमपुरखीरी, अप्रैल 20 -- महेवागंज। क्षेत्र के झाले से पालतू कुत्ते को तेंदुआ उठा ले गया। पीड़ित ने सूचना वन विभाग को दी। सूचना पाकर वन विभाग की टीम व पुलिस मौके पर पहुंच गई। कोतवाली सदर के खम्भार खेड़ा भूड़ निवासी निर्मल सिंह शनिवार की शाम करीब साढ़े सात बजे अपने झाले के पास ट्रैक्टर से खेत जोत रहे थे। उनका पालतू कुत्ता खेत की मेढ़ के पास बैठा था। तभी जंगल से तेंदुआ निकल कर आ गया और कुत्ते को गन्ने के खेत में उठा ले गया। अपना शिकार बना लिया। पीड़ित ने सूचना वन विभाग व पीआरवी को दी। सूचना पाकर वन विभाग की टीम व पीआरवी पुलिस मौके पर पहुंच गई। विभाग ने लोगों को सतर्क रहने व खेतों की तरफ अकेले न जाने की बात कही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...