लखीमपुरखीरी, जून 5 -- कुकरा। मैलानी थाना क्षेत्र के ढाका गांव में बाघ की दहशत कम नहीं हो रही है। मंगलवार की रात बाघ ने एक सिख झाले से कुत्ता उठा कर निवाला बना दिया। सोमवार की रात बाघ ने ढाका निवासी ननके के बछड़े को निवाला बना दिया था। बाघ ने मंगलवार की रात सरदार गुरजीत सिंह के झाले पर धाबा बोल उनके पालतू कुत्ते को उठा ले गया। जब सुबह वह उठे तब घटना की जानकारी हुई। सोमवार की रात बाघ ननके के बछड़े को खींच ले गया था और मार दिया था। ग्रामीण बहुत भयभीत हैं। वह वेहद चिंतित हैं।रात-रात जाग कर निगरानी रहे हैं। तब भी बाघ के हमले कम नहीं हो रहे हैं।बाघ महीने में ही गुरजीत सिंह के कुत्ते,ननके का बछड़ा, गोविंद कुमार का बकरा, डालचंद का कुत्ता, भगत का बछड़ा समेत अन्य चार-पांच जानवर मार चुका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...