बिजनौर, अप्रैल 18 -- नहर में नहाने के दौरान चार युवक डूब गए। इसमें दो युवकों को बचा लिया गया, जबकि दो युवक का कुछ पता नहीं चल सका। गुरुवार देर रात तक पुलिस गोताखारों की मदद से दोनों युवकों की तलाश में जुटी थी। धामपुर निवासी चारों युवक गुरुवार को बिजनौर स्थित बैंक्वेट हॉल में शादी समारोह में शामिल होने आए थे, शाम के समय लौटते वक्त यह हादसा हुआ। धामपुर के मोहल्ला नई सराय नई बस्ती निवासी आदिल (29 वर्ष) पुत्र जमील, जीशान (25 वर्ष) पुत्र रईस, सलमान, आरिफ व दानिश गुरुवार सुबह शादाब पुत्र छोटे की बारात में बिजनौर शहर स्थित एक बैंक्वेट हाल में आए थे। शाम करीब पांच बजे पांचों लोग कार से धामपुर के लिए चले। करीब साढ़े पांच बजे झालू पहुंचने पर युवक बरूकी वाली नहर में नहाने लगे। इसी दौरान आदिल व जमील नहर में ज्यादा आगे की तरफ नहाने चले गए, जबकि सलमान ...