भभुआ, मई 19 -- कैमूर व रोहतास जिले के लोगों का होता है आवागमन, 20 हजार आबादी प्रभावित जलनिकासी के लिए नाली का निर्माण नहीं किए जाने से वाहनों के परिचालन में दिक्कत (बोले भभुआ) रामपुर, एक संवाददाता। भभुआ-बेलांव पथ में झाली के पास सड़क कट गई है। अब उसमें लंबा-चौड़ा गड्ढा बन गया है। इससे वाहन दुर्घटना होने की आशंका बढ़ गई है। फिर भी वाहनों का परिचालन किया जा रहा है। यह सड़क रोहतास व कैमूर जिले के भभुआ, रामपुर, चेनारी प्रखंड के अलावा दुर्गावती जलाशय परियोजना को जोड़ती है, जहां पर्यटकों का रोजाना आना-जाना होता है। वन विभाग व परियोजना के अधिकारी भी इसी मार्ग का उपयोग करते हैं। ग्रामीणों जुनैद अंसारी व भोला पासवान ने बताया कि इस पथ के किसी ओर नाली का निर्माण नहीं किया गया है। घरों से निकलनेवाला गंदा पानी सड़क पर बहता है। जलजमाव के बीच भारी वाहनों का प...