बिजनौर, अक्टूबर 22 -- घर सजाने के लिए झालर लगा रहे युवक की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। जिससे दिवाली की खुशियां मातम में बदल गई। रविवार को ग्राम फिरोजपुर निवासी सूर्य प्रताप पुत्र जितेंद्र कुमार 20 वर्ष दीपावली के लिए अपने घर पर की साज सज्जा के लिए बिजली की झालर लगा रहा था। बताया जाता है कि इसी दौरान इनवर्टर के तार में करंट आ गया। करंट की चपेट में आने से युवक गंभीर रूप से झुलस गया जिसे परिजन उपचार के लिए धामपुर निजी चिकित्सक के पास ले गए। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था। भाकियू के पदाधिकारियों ने जितेंद्र कुमार के पुत्र की मौत पर शोक जताया। वहीं गांव में भी शोक स्वरूप दीपावली नहीं मनाई गई। सफाई कर रहे बुजुर्ग को लगा करंट, झुलसा चंदक/मंडावर।...