जमशेदपुर, जून 22 -- जमशेदपुर। टाटानगर स्टेशन से गुजरने वाली झाड़ग्राम धनबाद मेमू ट्रेन 25 जून को भी रद्द रहेगी जबकि 23 जून तक रद्द करने का आदेश पहले से है। बताया जाता है कि, आद्रा मंडल में लाइन ब्लॉक के कारण दक्षिण पूर्व रेलवे जोन से यह आदेश हुआ है। इधर, आठ जोड़ी ट्रेनों का परिचालन 23 जून तक रद्द करने का आदेश हुआ है जबकि, कई ट्रेनों को बदले मार्ग पर चलने और परिचालन दूरी कम किया गया है। रद्द ट्रेनों में टाटानल-चक्रधरपुर मेमू 21 से 23 जून, चाईबासा-टाटा मेमू 21 से 23 जून, टाटा-बादामपहाड़ मेमू दो जोड़ी 21 से 23 जून, टाटा-राउरकेला मेमू 22 जून, बरकाकाना-टाटा मेमू 21 से 23 जून और टाटा-खड़गपुर मेमू दो जोड़ी ट्रेनों को अप डाउन में शामिल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...