कोडरमा, नवम्बर 11 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता झारखंड स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में "झारखंड @25" थीम पर जिले में आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की तैयारी को लेकर सोमवार को उपायुक्त ऋतुराज की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त ने सभी विभागों को स्थापना दिवस के अवसर पर होने वाले कार्यक्रमों की विस्तृत रूपरेखा तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि झारखंड की 25 वर्षों की गौरवशाली यात्रा को जन-जन तक पहुँचाने के लिए कार्यक्रमों का आयोजन उत्साहपूर्ण, अनुशासित और जनभागीदारी से परिपूर्ण होना चाहिए। उपायुक्त ने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में बाल विकास, पोषण और महिला सशक्तिकरण से संबंधित कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश दिया। जिला खेल पदाधिकारी को "रन...