गढ़वा, मई 7 -- खरौंधी। पाकिस्तान पर सेना के एयर स्ट्राइक के बाद अंतरराज्यीय सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है। बुधवार को सोनभद्र जिला अंतर्गत यूपी के कोन पुलिस इंस्पेक्टर गोपाल जी प्रसाद के नेतृत्व में झारखंड-यूपी बोर्डर पर वाहन की सघन जांच की गई। पुलिस इंस्पेक्टर गोपाल जी ने कहा भारत-पाकिस्तान में बढ़ते तनाव को देखते हुए यूपी सरकार के निर्देश पर बॉर्डर से आने जाने वाली छोटी बड़ी वाहनों की जांच की जा रही है। सभी वाहनों की डिक्की में जांच किया गया। साथ ही वाहन चालकों से आने जाने की जानकारी भी लिया गया। वहीं पुलिस इंस्पेक्टर गोपाल जी प्रसाद ने बताया जांच करने का उद्देश्य क्षेत्र में शांति व्यवस्था बहाल करना है। जांच के क्रम में किसी तरह की आपत्तिजनक सामग्री बरामद नहीं की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...