चतरा, नवम्बर 14 -- चतरा, संवाददाता। झारखंड स्थापना दिवस के रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित पांच दिवसीय कार्यक्रम श्रृंखला के चौथे दिन शुक्रवार को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम के पीछे स्थित इको पार्क परिसर में विविध सांस्कृतिक और रचनात्मक कार्यक्रमों का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों एवं स्थानीय कलाकारों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए अपनी-अपनी प्रतिभा की उत्कृष्ट प्रस्तुति दी। दिनभर की गतिविधियों में गायन, नृत्य, रंगोली, चित्रांकन, नाटक, भाषण एवं प्रश्नोत्तर प्रतियोगिता सहित कई कार्यक्रम शामिल रहे। कार्यक्रम में उपायुक्त श्रीमती कीर्तिश्री, वन प्रमंडल पदाधिकारी (दक्षिणी) मुकेश कुमार, अपर समाहर्ता अरविंद कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश कुमार मिश्रा तथा जिला शिक्षा अधीक्षक रामजी कुमार उपस्थित रहे। अधिकारियों ने प्रतिभागिय...