भागलपुर, अगस्त 21 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि एनएच 133 महगामा-एकचारी सेक्शन को फोरलेन करने के लिए मंत्रालय ने सहमति दे दी है। इसके अलावा हंसडीहा से चोपा मोड़ एनएच 133 को भी फोरलेन किया जाएगा। मंत्री गडकरी ने गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे को लिखे पत्र में कहा कि एनएच 133 कॉरिडोर को फोरलेन में अपग्रेड किया जा रहा है। मंत्री ने कहा कि एनएच 114ए डुमरी-देवघर सेक्शन को फोरलेन में अपग्रेड किया जाएगा। देवघर और मधुपुर सेक्शन का अलाइनमेंट स्वीकृत किया गया है और इसके लिए डीपीआर बनाई जा रही है। मंत्री ने कहा कि प्रोजेक्ट में तीन मिसिंग लिंक का विकास किया जाएगा। इसे भी नये नेशनल हाइवे का दर्जा दिया जाएगा। इधर, सांसद दुबे ने सोशल मीडिया पर दिए बयान में कहा कि पीएम मोदी ने दुर्गा पूजा और दी...