साहिबगंज, फरवरी 16 -- बरहेट। झारखंड राज्य संयोजिक एवं रसोईया संघ की बैठक प्रखंड क्षेत्र के बरहेट संथाली उत्तरी स्थित पुराने पंचायत भवन में शनिवार को हुई। अध्यक्षता सेलिना हांसदा ने की। बैठक में संयोजिका संघ के बरहेट प्रखंड अध्यक्ष किरण देवी ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में लगभग 20 वर्ष साल पहले संयोजिका की बहाली हुई पर मानदेय अबतक नहीं मिला। मानदेय की मांग को लेकर शीघ्र ही जिला स्तर से राज्य स्तर तक धरना प्रदर्शन के माध्यम से सरकार से मानदेय देने की मांग की जाएगी। संघ ने झामुमो केंद्रीय सचिव पंकज मिश्रा से मुलाकात कर मांग पत्र सौपने का निर्णय लिया है। मौके पर सेलिना हांसदा, किरण देवी, मीनोती देवी, रेखा देवी, सुलेखा देवी सबीना किस्कू आदि मौजूद थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...