बोकारो, नवम्बर 24 -- रॉयल पब्लिक स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में अपनी उपस्थिति तो दर्ज कर ही रहा है। साथ ही खेल की दुनिया में भी इसके कदम आगे बढ़ते जा रहे हैं। विद्यालय की तरफ से झारखंड राज्य रग्वी चैंपियनशिप में स्टेट अंडर 15 बॉयज एंड गर्ल्स की टीम खेल में रॉयल पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने फस्ट रनर होकर अपने विद्यालय का नाम रोशन किया। विद्यालय की तरफ से खेलते हुए कक्षा 8 के आदित्य कर्मकार ने सबसे अधिक गोल किए। वहीं सूरज यादव, सूरज साहू ,राहुल कुमार ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में पहुंचने तक का सफर तय किया। वहीं लड़कियों में तुलसी, महक साहू, सिया कुमारी, तान्या कुमारी, पार्वती कुमारी, प्रियांशी कुमारी, सौम्या कुमारी, पूनम कुमारी इत्यादि ने भी बेहतर प्रदर्शन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...