धनबाद, नवम्बर 12 -- धनबाद झारखंड ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड ने मंगलवार को पूरे राज्य में पेंशन भुगतान के लिए फंड भेज दिया है। इसके बाद बिजली कर्मचारियों ने अपना प्रस्तावित धरना स्थगित करने की घोषणा की है। यूनियन के प्रदेश महामंत्री राम कृष्णा सिंह ने प्रबंधन को धन्यवाद दिया। इसके साथ ही कर्मचारियों ने खुशी में जश्न मनाया। साथ ही राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में लंबित 6 प्रतिशत विशेष ऊर्जा भत्ता भुगतान करने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को एक स्मार-पत्र ईमेल से भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...