जमशेदपुर, सितम्बर 14 -- टाटा स्टील चेस ट्रेनिंग सेंटर जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में छठी झारखंड राज्य बधिर शतरंज चैंपियनशिप (ओपन व महिला वर्ग) की शुरुआत हुई। आयोजन झारखंड स्पोर्ट्स काउंसिल ऑफ द डेफ द्वारा किया जा रहा है। प्रतियोगिता 13 और 14 सितंबर तक चलेगी।उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में परिषद के उपाध्यक्ष समीरन लाल उपस्थित रहे, जबकि विशेष अतिथि के तौर पर सचिव मनीष कुमार सिंह और वसीम वारसी मौजूद रहे। टूर्नामेंट निदेशक आईए जयंत कुमार भ्यान, मुख्य निर्णायक आईए चंदन कुमार प्रसाद, निर्णायक मनोज पांडेय तथा एसएनए शुभांगी वर्मा भी शामिल रहे। प्रतियोगिता रैपिड फॉरमेट में 30-30 मिनट की टाइम कंट्रोल के साथ खेली जा रही है। ओपन वर्ग में स्विस सिस्टम और महिला वर्ग में राउंड रॉबिन सिस्टम अपनाया गया है। कुल 37 खिलाड़ी इसमें भाग ले रहे ...