बोकारो, नवम्बर 16 -- गोमिया, प्रतिनिधि। सीटू से संबद्ध झारखंड राज्य निर्माण कामगार यूनियन बोकारो जिला कमेटी की बैठक गोमिया स्थित सीटू कार्यालय में जिला अध्यक्ष रामचंद्र ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित की गई। निर्माण मजदूरों की वर्तमान स्थिति, संगठन विस्तार और आने वाले दिनों की कार्य योजना पर विस्तार से चर्चा की गई। जिला अध्यक्ष ने कहा कि निर्माण मजदूर समाज का सबसे अधिक शोषित और पीड़ित तबका है। उन्हें न तो काम की गारंटी मिलती है, न मजदूरी की और न ही सरकार की योजनाओं का समुचित लाभ। यूनियन का उद्देश्य जिले के सभी प्रखंडों में ऐसे मजदूरों तक पहुंचकर उन्हें संगठित करना और उनके अधिकारों की लड़ाई को मजबूत करना है। जिला सचिव राकेश कुमार ने कहा कि यूनियन ने दिसंबर तक एक हजार नए निर्माण मजदूरों को सदस्य बनाने का लक्ष्य तय किया है। इसके लिए जिले के सभ...