हजारीबाग, नवम्बर 8 -- हजारीबाग, हमारे प्रतिनिधि। झारखण्ड राज्य दफादार चौकीदार पंचायत शाखा हजारीबाग जिला कमिटी की बैठक पुराना समाहरणालय के सामने यात्री शेड हजारीबाग में हुई। जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष रामदेव प्रसाद यादव और संचालन मुन्नीलाल पासवान ने किया । बैठक में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण दयाल सिंह शामिल हुए।बैठक में जिला चयन समिति में प्रदेश अध्यक्ष के मनोनीत प्रतिनिधि को रखने, एसीपी,एमएसीपी का लाभ देने, बीट में ही ड्यूटी कराने, यात्रा भत्ता देने, योग्यता के आधार पर पदोन्नति, पुलिस की तरह चौकीदार दफादारों को भी 13 माह का वेतन देने, सेवा विमुक्त चौकीदारों को पुनः सेवा में योगदान कराने, 1990 के पूर्व और बाद में सेवा निवृत चौकीदार और दफादारों के आश्रितों की नियुक्ति पूर्व नियुक्ति प्रक्रिया के अनुसार करने, सेवा विमुक्त और एवज...