गिरडीह, अगस्त 18 -- गावां, प्रतिनिधि। झारखंड राज्य एकीकृत पोषण सखी संघ के बैनर तले रविवार को गावां प्रखंड की पोषण सखियों की बैठक पंचायत भवन गावां में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश सलाहकार बालवेंद्र आजाद ने की। बैठक का मुख्य उद्देश्य सभी पोषण सखियों को पुनर्बहाल करने के लिए सरकार के प्रति आभार प्रकट करना था। इसके साथ ही संगठन को मजबूत बनाने, ड्रेस कोड लागू करने तथा मानदेय वृद्धि जैसी प्रमुख मांगों पर भी चर्चा की गई। बैठक के दौरान निर्णय लिया गया कि अगली बैठक 24 अगस्त को आयोजित की जाएगी। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष प्रमिला कुमारी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगी। मौके पर पूजा विश्वकर्मा, रिंकी श्रीवास्तव, तमन्ना परवीन, शिल्पी कुमारी, कंचन कुमारी, अल्प कुमारी, ममता कुमारी, विजेता कुमारी, प्रीति कुमारी, संगीता कुमारी, प्रियंका कुम...