धनबाद, नवम्बर 9 -- धनबाद झारखंड रजत जयंती समारोह को लेकर डीडीसी की अध्यक्षता में बीडीओ, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रखंड समन्वयक (आवास), प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक जेएसएलपीएस के साथ शनिवार को बैठक की गई। अधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करने के दिशा निर्देश दिया गया। 11 से 15 नवंबर तक होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों पर बिंदुवार चर्चा की गई। डीडीसी ने बताया कि 11 को मनरेगा, 12 को ग्रामीण आवास, 13 को जलछाजन तथा 14 नवंबर को जेएसएलपीएस के तहत सभी प्रखंडों में कार्यक्रम होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...