जामताड़ा, नवम्बर 14 -- जामताड़ा। झारखंड रजत जयंती समारोह के मौके पर लादना डैम में शनिवार को भव्य बोट फेस्टिवल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न जलक्रीड़ाओं का प्रदर्शन किया गया, जिसमें जिले भर से बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। पूरे क्षेत्र में उत्साह का माहौल रहा। फेस्टिवल के दौरान डीसी रवि आनंद ने बताया कि लादना क्षेत्र को प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए पर्यटन विभाग ने 2.35 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है। इससे डैम परिसर में पर्यटक सुविधाओं को सुदृढ़ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए दो हाई स्पीड मोटर बोट खरीदने की योजना तैयार की जा रही है। प्रस्ताव विभाग को भेजा जाएगा। इन मोटर बोट्स के संचालन से स्थानीय युवाओं के लिए स्वरोजगार के नए अवसर उपलब्ध होंगे। वहीं कार्यक्रम में प्रशासनि...