चक्रधरपुर, नवम्बर 15 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। झारखंड रजत जयंती के अवसर पर चक्रधरपुर प्रखंड कार्यालय से कारमेल स्कूल तक जतरा कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसके तहत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। सांस्कृतिक टीम तुर्तन कला आदिवासी लोक नृत्य मंडली माटागाड़ा बंदगांव की टीम ने हिस्सा लिया। चक्रधरपुर मारवाड़ी प्लस टू उच्च विद्यालय तथा उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय अंचल कॉलोनी के छात्र-छात्राओं द्वारा झारखंड रजत जयंती के अवसर पर जागरूकता रैली निकाली गई। रैली मारवाड़ी प्लस टू स्कूल से निकलकर भगत सिंह चौक तक पहुंची। उसके बाद वापस स्कूल परिसर में आकर संपन्न हुआ। इस दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा भगवान बिरसा मुंडा अमर रहे, भारत माता की जय आदि के नारे लगाया। कार्यक्रम में मारवाड़ी प्लस टू स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थे। वहीं, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रखंड कार...